सिकंदराराऊ 31 अक्टूबर । ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर ‘पेड़ वाले स्कूल’ में भारत के लौह पुरुष एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने सरदार पटेल के महान जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका और 562 रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत के निर्माण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। छात्रों ने देशभक्ति गीत, भाषण और विचार प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। वक्ताओं ने कहा कि विद्यार्थियों को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रीय एकता और भाईचारे की भावना को सदैव बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम में प्रबंधक मुनेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी, डॉ. आर.के. सेंगर, मनीष शर्मा, अनिल पचौरी, अनुपम तोमर, विवेक बघेल, पूजा दीक्षित आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में सिकंदराराऊ मंडल में भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। मंडल अध्यक्ष भाजपा मुकुल कुमार गुप्ता, सभासद सतीश यादव, युवा मोर्चा के प्रिंस ठाकुर, पवन शर्मा, नवीन दीक्षित, अभिषेक वर्मा, राहुल महाकाल सहित कार्यकर्ताओं ने सहभागी बनकर राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया।
सिकंदराराऊ : शिशु शिक्षा मंदिर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया
