Hamara Hathras

नगर पंचायत मेंडू में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई

हाथरस 31 अक्टूबर । नगर पंचायत मेंडू में भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रभक्ति एवं सम्मान भाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी श्री संदीप कुमार सक्सैना, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सचेंद्र कुशवाह एवं समस्त सभासदगण द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित उपस्थित सभी नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के माध्यम से सभी ने सरदार पटेल द्वारा दिखाए गए राष्ट्रहित, एकजुटता और अखंड भारत के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। सभा में उपस्थित जनों ने देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने का दृढ़ निश्चय दोहराया तथा सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

Exit mobile version