आगरा 31 अक्टूबर । सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शारदा विश्वविद्यालय, आगरा में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावनाओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) जयन्ती रंजन एवं डॉ. शैलेन्द्र सिंह (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) के मार्गदर्शन में “राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका” विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एन.एस. चराग शामिल हुए। उनके साथ कैंप कमांडर कर्नल एन.पी. सेमलती तथा हवलदार संदीप कुमार की भी गौरवपूर्ण उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में युवाओं को राष्ट्रीय एकीकरण के मार्ग पर अग्रसर होने और देश की अखंडता एवं समृद्धि में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में वेद प्रकाश एवं डॉ. नितिन सक्सेना ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में NCC कैडेट्स की विशेष सहभागिता ने एकता और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शित किया, जो समारोह का मुख्य आकर्षण बना। कार्यक्रम का सफल संचालन डीएसडब्ल्यू विभाग के सहयोग से किया गया तथा समारोह का समापन “एकता में ही शक्ति है” के संदेश के साथ हुआ।
