Hamara Hathras

सरस्वती महाविद्यालय में सरदार पटेल जयंती पर पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस 31 अक्टूबर । सरस्वती महाविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सरदार पटेल जयंती: एकता दिवस कार्यक्रम के तहत पोस्टर, निबंध,वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा एकता रैली आयोजित की। प्रत्येक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित किया। इसके दूसरे चरण में सरदार वल्लभभाई पटेल एक महान व्यक्तित्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें भी बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपनी लेखन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।आज इस सरदार पटेल जयंती पर महाविद्यालय स्टाफ द्वारा उनकी फोटो पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।रैली तथा वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित भी की गई जिसमें भारी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

प्राचार्य डॉ मृदुल दीक्षित ने विद्यार्थियों के समक्ष सरदार पटेल के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए स्वदेशी अपनाने पर बल दिया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अतीत श्रीवास्तव, डॉ. गायत्री कुमारी, देव प्रकाश यादव, आनंद चक्रवर्ती, गोपेश सिंह, राजकुमार, राकेश बाबू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य डॉ. मृदुल दीक्षित ने छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ मृदुल दीक्षित, डॉ अतीत श्रीवास्तव, डॉ स्वतेंद्र सिंह, डॉ गायत्री कुमारी, डॉ आनंद चक्रवर्ती, गोपेश सिंह, फौजीया सिद्दीकी, राजकुमार, राकेश बाबू, देव प्रकाश यादव, सहित शैक्षिक कर्मचारी पवन पाठक, पवन पंडित, हर्ष पारस, आदित्य गौतम उपस्थित रहे।

Exit mobile version