Hamara Hathras

हाथरस में समाजवादी पार्टी ने सरदार पटेल जयंती मनाई, संगठन विस्तार और आगामी चुनावों की रणनीति पर हुई चर्चा

हाथरस 31 अक्टूबर । समाजवादी पार्टी कार्यालय हाथरस पर देश के पूर्व गृहमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और उनके आदर्शों को याद करने के साथ हुई। वक्ताओं ने कहा कि पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा था,जबकि आज की भाजपा सरकार उन्हीं के नाम पर समाज को तोड़ने की राजनीति कर रही है। बैठक में पार्टी नेताओं ने स्नातक एमएलसी और शिक्षक एमएलसी चुनावों की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जुड़वाने, प्रत्येक बूथ पर बीएलए नियुक्त करने और आगामी पंचायत व विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जनता अब महंगाई, बेरोज़गारी और अन्यायपूर्ण शासन से तंग आ चुकी है और परिवर्तन की लहर समाजवादी पार्टी के पक्ष में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाहा, मुहर सिंह, रामनारायण काके, एसपी सिंह सेंगर, धीरज पाण्डेय, बनीसिंह बघेल, ललित बघेल,अजय सिकरवार,राणाप्रताप सिसोदिया,अनुज उपाध्याय,संजीव यादव, शैलेन्द्र सिंह सेंगर, चिराग वार्ष्णेय, टेकपाल कुशवाह, अशोक गोला, गौरव बघेल,मालिक यादव, नीतेश यादव, डॉ. देवकीनंदन प्रजापति, सतेन्द्र यादव, भूपेन्द्र उपाध्याय,साकेत कुमार राहुल, गौरीशंकर बघेल,शंकरलाल कुशवाहा, जुगुनू माहौर,मुजीबुर्रहमान,अभिषेक कश्यप, कैलाशचन्द्र सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version