
हाथरस 31 अक्टूबर । आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “Run for Unity” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, लेबर कॉलोनी, हाथरस के अध्यापकों जिनमें प्रमुख रूप से रोहित शर्मा, हरेन्द्र सोलंकी, बृजेश कुमार बालाजी, हरीश शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, अमर्त्य अग्निहोत्री एवं मीडिया प्रभारी सतेन्द्र प्रताप सिंह एवं छात्र-छात्राओं ने थाना हाथरस गेट के पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर मैराथन दौड़ में भाग लिया। दौड़ की शुरुआत थाना हाथरस गेट गाँधी तिराहे से हुई जो अलीगढ़ मार्ग से होते हुए स्मार्ट बाजार हाथरस पर समाप्त हुई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को जागृत करना था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेन्द्र नाथ शर्मा, उपप्रधानाचार्य सतीश कुमार सारस्वत तथा शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। थाना हाथरस गेट के पुलिसकर्मियों ने भी बच्चों के साथ दौड़ लगाकर संदेश दिया कि देश की एकता और सुरक्षा हम सबकी साझा जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।











