
हाथरस 31 अक्टूबर । कल गुरूवार को आयोजित संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर लेबर कॉलोनी हाथरस के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रतिभागियों ने शतरंज, बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स जैसी स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान आकर्षित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्रनाथ शर्मा, अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, प्रबंधक पुनीत अग्रवाल एवं प्रभारी प्रदीप कुमार ने विजेता भैया-बहिनों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के शारीरिक प्रमुख माधव जोशी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने संकुल स्तर पर यह उल्लेखनीय सफलता अर्जित की। इस अवसर पर आचार्या माधुरी शर्मा, अनुष्का वर्मा, आचार्य दीपक शर्मा, रणवीर सिंह, कार्यालय प्रमुख प्रकाश चन्द्र वर्मा एवं प्रतीक वार्ष्णेय सहित अनेक आचार्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विजयी छात्रों की उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल रहा।