
हाथरस 31 अक्टूबर । आज एस.आर.बी. पब्लिक स्कूल, हाथरस में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ए.पी. सिंह, विद्यालय के निदेशक प्रदीप सेंगर, प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र दत्त शर्मा एवं अनुशासन अधिकारी सचिन अग्निहोत्री की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक रजनीश सेंगर के साथ अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ के साथ हुई, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, सभी ने भारत की एकता एवं अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी जयंती पर नमन किया । तत्पश्चात विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर देश की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भारत की एकता अखंडता के महत्व और उसके लाभों के बारे में प्रेरणादायक विचार साझा किए।