Hamara Hathras

आरबीएस पब्लिक स्कूल में राष्टीय एकता दिवस धूमधाम से मनाया, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई

हाथरस (मुरसान) 31 अक्टूबर । आरबीएस पब्लिक स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर रजनेश कुमार और सोनिया सिंह तथा प्रधानाचार्य राजेश यादव ने सरदार पटेल के चित्र पर फूल माला पहनाकर उन्हें नमन किया। विद्यालय के सभी शिक्षकगण भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के अमूल्य योगदान को याद किया। डायरेक्टर रजनेश कुमार ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन हमें देशभक्ति और कठिन परिश्रम की प्रेरणा देता है। प्रधानाचार्य श्री राजेश यादव ने छात्रों से सरदार पटेल के दिखाए मार्ग पर चलने और एक मजबूत तथा एकजुट भारत के सपने को साकार करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Exit mobile version