Hamara Hathras

भरतपुर में मिला कुरसंडा युवक का शव, ताऊ के बेटे से मिलने भरतपुर गया था युवक, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

सादाबाद 30 अक्टूबर । कस्बे के युवक का शव भरतपुर के हीरादास बस स्टैंड पर मिला है। युवक 12 दिन पहले अपने ताऊ के बेटे से मिलने भरतपुर गया था। सोशल मीडिया के माध्यम से परिवार को उसकी मौत की जानकारी मिली, जिसके बाद वे भरतपुर पहुंचे, लेकिन तब तक शव का अंतिम संस्कार किया जा चुका था। मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र विजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। वह शनिवार को भरतपुर में अपने ताऊ के बेटे से मिलने गया था। तीन दिन रुकने के बाद, बुधवार को वह गांव लौटने की बात कहकर वहां से निकला था। अगले दिन गुरुवार सुबह, भरतपुर के अटल बंध थाना क्षेत्र स्थित हीरादास बस स्टैंड के बाहर उसका शव पुलिस को मिला। शव की शिनाख्त न होने पर उसे आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। रवि के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में ‘रवि कविता’ लिखा हुआ था। पुलिस ने चार दिन तक शिनाख्त का इंतजार किया, लेकिन पहचान न होने पर शव को नगर निगम को सौंप दिया गया, जिसने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर रवि की तस्वीर वायरल होने के बाद परिवार को उसकी मौत की जानकारी मिली। परिवार अब रवि की मृत्यु के अज्ञात कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। रवि अपने पिता की मृत्यु के बाद परिवार का एकमात्र पालन-पोषण करने वाला था। उसके दो नाबालिग बच्चे भी हैं।

Exit mobile version