Hamara Hathras

सादाबाद : एकता दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को दिखाई गई लौह पुरुष की डाक्यूमेंट्री

सादाबाद 30 अक्टूबर । राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा में गुरुवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री दिखाई गई और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. मृदुला गौतम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और मिशन शक्ति फेज 5 के तहत आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा अग्रवाल और मिशन शक्ति की प्रभारी डॉ. राधा शर्मा ने इसका निर्देशन किया। प्रतियोगिता में 40 छात्रों और 48 छात्राओं सहित कुल 88 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. सत्याप्रिया बंसल, डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, डॉ. डी. के. तोमर, डॉ. देवेंद्र कुमार गौतम, डॉ. नरेंद्र सिंह और डॉ. नीरज उपाध्याय मौजूद रहे। कार्यालय से ओमकार अमित और ओम सिंह भी उपस्थित थे।

Exit mobile version