
सादाबाद 30 अक्टूबर । गुरुवार को क्षेत्र में गौपाष्टमी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (चौधरी चरण सिंह) के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने विभिन्न गौशालाओं का दौरा किया और ग्रामीणों के साथ गौमाता की पूजा-अर्चना की। चौधरी ने गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया। उन्होंने गौशालाओं में गायों के लिए चारे और पानी की उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की। धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति की आत्मा हैं और उनका संरक्षण करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने किसानों और युवाओं से गौसेवा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों, गौसेवकों और किसानों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया और गौसेवा तथा गोसंरक्षण का संदेश दिया। मंदिरों और गौशालाओं में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण जैसे आयोजन भी हुए।