Hamara Hathras

सरस्वती विद्या मंदिर में साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

हाथरस 30 अक्टूबर । चिरंजीव नाथ सिन्हा पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लेबर कॉलोनी हाथरस में साइबर क्राइम जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को इंटरनेट पर होने वाले अपराधों से सतर्क करना एवं उनसे बचाव के उपाय बताना था। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि सोशल मीडिया, ऑनलाइन गेम्स, बैंकिंग फ्रॉड एवं साइबर बुलिंग जैसे अपराधों से कैसे सावधान रहना चाहिए। विद्यार्थियों को अपने व्यक्तिगत डाटा की सुरक्षा तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र नाथ शर्मा एवं उप-प्रधानाचार्य सतीश कुमार सारस्वत सहित कक्षा 9 से 12 तक के सभी अध्यापक कृष्ण कांत, मनोज शर्मा, हरेंद्र सिंह, तनु शर्मा, राम प्रकाश, चिरंजी लाल, रोहित शर्मा एवं रोहिताश पाराशर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त की। प्रधानाचार्य जी ने विद्यार्थियों को सतर्क डिजिटल नागरिक बनने का संदेश दिया।

Exit mobile version