
हाथरस 30 अक्टूबर । कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गिजरौली निवासी 70 वर्षीय पंचम लाल शर्मा पुत्र कंचन लाल शर्मा की तबियत कई दिनों से खराब थी। गुरुवार सुबह अचानक उनकी स्थिति अत्यधिक दूभर हो गई और वह अचेत हो गए। बेहद घबराए परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद पंचम लाल को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजन रोते-बिलखते शव को घर ले गए।