Hamara Hathras

हसायन में स्वास्थ्य विभाग की दबिश, झोलाछाप चिकित्सक क्लीनिक बंद कर हुए फरार

सिकंदराराऊ (हसायन) 30 अक्टूबर । कस्बे में गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम के अचानक पहुंचने पर अवैध व अप्रशिक्षित चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। टीम को देखते ही कस्बे में संचालित दो दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिकों में से कई के शटर तुरंत गिरा दिए गए और संचालक मौके से फरार हो गए। बताया गया कि जनपद स्तरीय स्वास्थ्य विभाग की चार सदस्यीय टीम सफेद रंग की नीली-लाल बत्ती लगी टाटा स्पेसियो गोल्ड वाहन से हसायन पहुँची। टीम अवैध क्लीनिकों पर निरीक्षण के लिए पहुँची थी, लेकिन मीडिया की उपस्थिति देखकर टीम बिना किसी औपचारिक कार्रवाई के ही वाहन में बैठकर कोंडरा नगला विजन मार्ग से होते हुए सिकंदराराऊ रोड की ओर रवाना हो गई। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही स्वास्थ्य विभाग ने हसायन-पुरदिलनगर मार्ग पर एक अस्पताल को अवैध पाते हुए बंद कराया था। उस अस्पताल संचालक द्वारा प्रभारी चिकित्साधिकारी पर धन माँगने का आरोप लगाते हुए सीएमओ कार्यालय में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे में अब भी कई झोलाछाप चिकित्सक और पैथोलॉजी लैब संचालक बड़े भवनों, दुकानों और गली-मोहल्लों में अवैध रूप से अस्पताल व क्लीनिक चला रहे हैं तथा वायरल बुखार के नाम पर मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। इस संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एसीएमओ) डॉ. एम.आई. आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि हसायन में एक अवैध जच्चा-बच्चा केंद्र पर कार्रवाई की गई थी। अब संचालक द्वारा रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बाद उसे चालू करने की अनुमति दी गई है।

Exit mobile version