Hamara Hathras

हसायन : सामूहिक विवाह समारोह से पूर्व आवेदन पत्रों की जांच, पात्र लाभार्थियों की सूची होगी तैयार

सिकंदराराऊ (हसायन) 30 अक्टूबर । विकासखंड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों की गुरुवार को जांच-पड़ताल की गई। दो नवंबर को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह से पूर्व सभी लाभार्थियों के कागजातों का सत्यापन कर अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सूत्रों के अनुसार हसायन ब्लॉक की कुल 69 ग्राम पंचायतों से अब तक 72 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में कार्तिक मास की देवोत्थान एकादशी (रविवार, 2 नवंबर) को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कार्यालय में आयोजित जांच प्रक्रिया के दौरान पात्र एवं अपात्र आवेदकों की सूची तैयार की जा रही है। साथ ही समारोह के दौरान सभी दूल्हा-दुल्हनों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Exit mobile version