सिकंदराराऊ (हसायन) 30 अक्टूबर । कस्बा क्षेत्र में गुरुवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम द्वारा जर्जर हो चुकी बंच केबल को बदला गया। मोहल्ला जाटवान से लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरदिलनगर तिराहा मार्ग तक यह कार्य अभियान के रूप में संपन्न कराया गया। विद्युत उपखंड चतुर्थ के अंतर्गत हसायन उपकेंद्र से जुड़े घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को लंबे समय से क्षतिग्रस्त एवं पुराने बंच केबल के कारण आपूर्ति में अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए विभाग द्वारा नामित एल एंड टी कंपनी के कर्मचारियों ने नई बंच केबल खंभों पर स्थापित की। लाइन बदलने के दौरान क्षेत्र में कई घंटों तक आपूर्ति बाधित रही। इस दौरान उपभोक्ता संयोजनों को पुनः जोड़ने के लिए नए बॉक्स भी लगाए गए, जिससे विद्युत प्रवाह पहले की तुलना में बेहतर और सुरक्षित रूप से बनाए रखा जा सके।
हसायन में जर्जर बंच केबल बदलने का हुआ कार्य, कई घंटों तक रही बिजली आपूर्ति बाधित
