Hamara Hathras

सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को लेकर हाथरस में कल यातायात रूट डायवर्जन रहेगा लागू, ट्रैफिक प्लान तैयार

हाथरस 30 अक्टूबर । सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को पूरे देश में “Run For Unity” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में हाथरस में यह कार्यक्रम प्रातः 08:00 बजे डीआरबी तिराहा से एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज आगरा रोड तक आयोजित होगा। कार्यक्रम में उच्चाधिकारियों एवं बड़ी संख्या में लोगों की सहभागिता को देखते हुए भारी भीड़भाड़ की संभावना है। सुरक्षा एवं यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन जारी किया है। जलेसर रोड से आने वाले मध्यम एवं बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। आगरा की तरफ से आने वाले बड़े एवं मध्यम वाहनों को नगला भुस तिराहा से बायपास होते हुए हतीसा पुल मार्ग से मथुरा, अलीगढ़ व कासगंज की ओर भेजा जाएगा। अलीगढ़ मार्ग से आने वाले वाहनों को रूहेरी तिराहा से होकर बायपास के माध्यम से हतीसा पुल/मथुरा-बरेली बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सिकंदराराऊ की तरफ से आने वाले वाहनों को मैडू बायपास से होते हुए बरेली व रूहेरी बायपास के माध्यम से हतीसा पुल की ओर भेजा जाएगा, जबकि मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को हतीसा पुल बायपास से आगरा, अलीगढ़ एवं सिकंदराराऊ मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें तथा आवश्यक सहयोग प्रदान करें। साथ ही आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड को आवश्यकता अनुसार मार्ग से गुजरने की अनुमति दी जाएगी।

Exit mobile version