Hamara Hathras

संगठन को मजबूत करने में जुटी बहुजन समाज पार्टी, हाथरस में जिला स्तरीय बैठक आयोजित, सर्व समाज की भागीदारी पर दिया बल

हाथरस 30 अक्टूबर । आज बहुजन समाज पार्टी जनपद हाथरस की बैठक पूर्व विधायक गेंदालाल चौधरी के आवास कुसुम वाटिका में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंडल प्रभारी विजेंद्र सिंह विक्रम उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी अलीगढ़ मंडल रणवीर सिंह कश्यप एवं दूसरे मंडल प्रभारी अर्जुन स्वामी ने भी अपने विचार रखे।बैठक के दौरान मुख्य अतिथि ने जनपद के संगठन की समीक्षा करते हुए बहन कुमारी मायावती के दिशा-निर्देशों को धरातल तक लागू करने पर बल दिया। उन्होंने जिला कमेटी एवं विधानसभा कमेटियों के अध्यक्षों तथा पदाधिकारियों को संगठन को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकपूर ने की जबकि संचालन श्री भगवान सिंह कुशवाहा ने किया। जिला अध्यक्ष राजकपूर ने सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी सर्व समाज के सम्मान की पार्टी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कंधे से कंधा मिलाकर BSP के मिशन मूवमेंट को शक्ति प्रदान करें। साथ ही यह संकल्प लिया गया कि वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश में पुनः पांचवीं बार बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाई जाएगी।

बैठक में जिला संयोजक भाईचारा श्री हुकम सिंह, देवेंद्र बघेल, मुरारी लाल बघेल, रामदास, प्रेमपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवेश चौधरी, जिला महासचिव शाहिद कुरेशी, जिला सचिव आरसी निमेष, विधानसभा प्रभारी प्रमोद कुमार राजा, दिनेश भारती, अवधेश कुमार, अजय कुमार सुमन, पन्नालाल बौद्ध, ललिता देवी सहित बामसेफ एवं विधानसभा के विभिन्न अध्यक्ष-पदाधिकारी महिपाल सिंह, राज बहादुर, देश दीपक रावत, रईस अहमद अब्बासी, राजपाल पुनिया एडवोकेट, मुन्नालाल संत, प्रवक्ता वीरी सिंह कर्दम, कपिल भारती, विष्णु शर्मा, आशीष कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version