Hamara Hathras

पराग डेयरी गौशाला में गोपाष्टमी पर गौपूजन एवं रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

सासनी 30 अक्टूबर । गोपाष्टमी के पावन पर्व पर पराग गौशाला सासनी में कल्पेश शर्मा हैंड्स फॉर हेल्प NGO के तत्वावधान में हवन, गौपूजन एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विकास कुमार शर्मा डायरेक्टर फोकस ग्रुप हाथरस एवं हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशाल सारस्वत, चेतन शर्मा,देवेश पचौरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य पशु चिकित्सक अर्चित गौतम, ध्रुव शर्मा, दीपक शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत गौपूजन से हुई, जिसमें पशुप्रेमी कृष्ण गोपाल शास्त्री, पंडित विशाल उपाध्याय, शैलेश शास्त्री एवं अनिल शास्त्री ने विधिपूर्वक पूजन कराया। इसके पश्चात हवन यज्ञ एवं 19वें रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। गौपूजन एवं रक्तदान शिविर में अनेक श्रद्धालुओं और रक्तदाताओं ने भाग लेकर मानवता और गौसेवा की भावना का परिचय दिया। डॉ. विकास शर्मा जी ने संस्था के सभी सहयोगी एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन आगे भी समाजसेवा और गौसेवा की भावना को प्रबल करेंगे।

Exit mobile version