
हाथरस 30 अक्टूबर । जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. मंजीत सिंह के 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा उनका जोशीला एवं सम्मानपूर्ण स्वागत किया गया। प्रभात फेरी के उपरांत कमेटी सदस्यों ने डॉ. सिंह का अभिनंदन कर उनके सेवाकाल की सराहना की। आपको बता दें कि डॉ. मंजीत सिंह ने लगभग 3.5 वर्ष तक जिले में अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों को सफलतापूर्वक संचालित करने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा। इस अवसर पर मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह, तजवंत कालरा, सतनाम सिंह, पन्ना सिंह, केपी सिंह, नरेंद्र ग्रोवर, हरवंश सिंह, करतार सिंह, स्वराज, केशव लाल सिंह, प्रदीप ग्रोवर, राजेश सिंह, राज बहादुर सिंह, विजय जॉनी, सचिन, जयंत सिंह, हरवंश लाल, सुरजीत सिंह, नानक सिंह सहित कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।