Hamara Hathras

अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं को सिखाया साइबर सुरक्षा का पाठ, नए आपराधिक कानूनों की विस्तृत जानकारी दी

हाथरस 30 अक्टूबर । अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा आज थाना सासनी क्षेत्र स्थित यूनियन पब्लिक स्कूल में साइबर अपराध एवं नये आपराधिक कानूनों पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी, विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राएँ भी उपस्थित रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में इंटरनेट का जिम्मेदार उपयोग ही सुरक्षा की कुंजी है। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही भी साइबर अपराध का रूप ले सकती है, इसलिए हर छात्र को साइबर सुरक्षा के नियमों की जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने सोशल मीडिया के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग पर बल दिया। इस अवसर पर एएसपी ने भारत सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से Zero FIR, E-FIR, महिला एवं बाल संरक्षण, समयबद्ध सुनवाई, तथा फोरेंसिक तकनीक के उपयोग से जुड़े प्राविधानों की विस्तृत जानकारी दी।

साइबर अपराधों से बचाव को लेकर उन्होंने बच्चों को तीन महत्वपूर्ण सिद्धांत रुको, सोचो और जाँचो — अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि OTP, UPI PIN, ATM PIN, CVV या कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। बैंक, पुलिस या कोई भी सरकारी एजेंसी ऐसे विवरण कभी नहीं मांगती। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, सोशल मीडिया हैकिंग, साइबर बुलिंग, फर्जी कस्टमर केयर नंबर और QR कोड के माध्यम से धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। छात्रों को अनजान लोगों से चैट न करने, निजी फोटो या जानकारी साझा न करने तथा किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत अभिभावक या शिक्षक से साझा करने की सलाह दी गई।

उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि यदि कोई साइबर ठगी हो जाए तो घबराएँ नहीं — तुरंत 1930 साइबर हेल्पलाइन पर कॉल करें, cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें, बैंक या UPI सेवा प्रदाता को सूचित कर खाते पर रोक लगवाएँ। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को साइबर सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें नये कानूनों और डिजिटल सुरक्षा से संबंधित पंपफलेट वितरित किए गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।

Exit mobile version