Hamara Hathras

छात्रों को नए आपराधिक कानूनों और साइबर सुरक्षा की ट्रेनिंग, एसपी ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीके बताए

हाथरस 30 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आज थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित उमेश चंद्र कौशिक आदर्श विद्यानिकेतन इंटर कॉलेज में भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नये आपराधिक कानूनों एवं साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों एवं शिक्षकों को भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) के महत्वपूर्ण प्रावधानों, उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के साथ नई न्याय प्रणाली के लाभों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। एसपी ने बताया कि इन नये कानूनों के लागू होने से ब्रिटिश काल के कानूनों का अंत हो गया है तथा न्याय अधिक सुगम और त्वरित होगा। विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई शक्तियाँ प्रदान की गई हैं।

कार्यक्रम में साइबर अपराध से बचाव के संबंध में भी छात्रों को जागरूक किया गया। एसपी ने ऑनलाइन ठगी, OTP फ्रॉड, फिशिंग, सोशल मीडिया हैकिंग व साइबर बुलिंग जैसे अपराधों से बचने के उपाय सुझाते हुए कहा कि मजबूत पासवर्ड रखें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी गोपनीय जानकारी को साझा न करें। उन्होंने बताया कि यदि धोखाधड़ी की घटना हो जाए तो तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें और cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते धनराशि को सुरक्षित किया जा सके। महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा अधिकारों की जानकारी देते हुए उन्हें 1090 महिला पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र की सुविधाओं से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की अपील की और छात्राओं को निर्भीक होकर अपने अधिकारों का प्रयोग करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी कोतवाली नगर, साइबर थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को जागरूक करने हेतु पंपलेट भी वितरित किए गए और सभी से पुलिस हेल्पलाइन का निडर होकर उपयोग करने की अपील की गई।

Exit mobile version