
हाथरस 30 अक्टूबर । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विनय कुमार के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश एवं सचिव प्रशांत कुमार द्वारा जिला कारागार अलीगढ़ का निरीक्षण किया गया तथा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने पुरुष एवं महिला बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण हेतु वरिष्ठ जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बंदियों से उनकी तारीख पेशी, भोजन व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान बंदियों द्वारा बताया गया कि उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है तथा किसी प्रकार की समस्या नहीं है। सचिव ने बैरकों का निरीक्षण करते हुए सभी बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के अधिकार के बारे में जागरूक किया और बताया कि यदि किसी बंदी के पास अपने मामले में पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं है तो वह कारागार अधीक्षक के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है। निरीक्षण एवं शिविर के दौरान वरिष्ठ जेलर कमलेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी जेलर देव दर्शन सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शाहरूख रिजवी, चिकित्सक अभिषेक गुप्ता, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल ऋतुराज सिंह एवं सहायक विजय कुमार सेंगर सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।