Hamara Hathras

हाथरस में पंडित दीनदयाल जन्मशताब्दी पर जूडो प्रतियोगिता का आयोजन, 70 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

हाथरस 30 अक्टूबर । खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा आज स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में जूनियर आयु वर्ग के बालक खिलाड़ियों की जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया, जिसमें कुल 70 खिलाड़ियों ने विभिन्न 10 भार वर्गों में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला समाज कल्याण अधिकारी सरिता सिंह द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं जूडो के जनक प्रो. जिगारो कानो के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया और उन्हें खेल भावना से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं की पुरस्कार धनराशि उनके बैंक खातों में आहरित की जाएगी। प्रतियोगिता में आए मुख्य अतिथि का स्वागत उप क्रीड़ा अधिकारी काशी नरेश यादव सहित अंसार हुसैन, सुजी यादव व वर्षा रानी द्वारा माल्यार्पण कर फेटा पहनाकर किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मंडल एवं आयोजन समिति के रूप में प्रदुम्न यादव (सचिव जिला जूडो संघ), पंकज, वर्षा रानी, अंसार हुसैन, सुजी यादव, सीमा सागर, मनोज राणा, आकाश यादव, पूजा राणा, स्मृता सिंह आदि का विशेष योगदान रहा, वहीं दीपा कश्यप, निशा शर्मा, विकास, विपिन चौधरी, कृष्ण कुमार आदि भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम

Exit mobile version