सिकंदराराऊ (पुरदिलनगर) 30 अक्टूबर । गोपाष्टमी के पावन अवसर पर कस्बा बापंडई में अंतर्राष्ट्रीय गौ सेवा माता महासंघ द्वारा बापंडई गौशाला में गौ सेवा एवं गोपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे गौपूजन, हवन, आरती एवं चारा वितरण के साथ हुआ। महासंघ के सदस्यों ने गायों को फूलों की माला पहनाकर, चादर ओढ़ाकर, हवन और आरती के माध्यम से गौमाता की सेवा का संकल्प लिया। साथ ही गौवंश को गुड़-चना वितरित किया गया। गोसेवा के इस कार्यक्रम में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण उपस्थित लोगों को भावविभोर कर गया। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मंत्री, अंतर्राष्ट्रीय गौ सेवा माता महासंघ, बंटी आर्य ने कहा कि गौ सेवा भारतीय संस्कृति की आत्मा है। ऐसे आयोजन समाज में करुणा, प्रेम एवं धार्मिक आस्था को मजबूत बनाते हैं। इस अवसर पर विष्णु शर्मा, के.के. सविता, जतिन सविता, ललित द्विवेदी, सेकरेटरी सिंह, संदीप उपाध्याय, हरिदत्त पाठक सहित कई भक्तजन उपस्थित रहे।
पुरदिलनगर : गोपाष्टमी पर बापंडई में गौसेवा कार्यक्रम का हुआ आयोजन, श्रद्धालुओं ने की गौमाता की पूजा
