
मथुरा 30 अक्टूबर । गाजियाबाद के पीजी मोहन स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन-1 रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के छात्र लक्ष्य शर्मा ने अपनी प्रतिभा और लगन का अद्भुत नमूना पेश करते हुए वन लैप रोड इन लाइन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर ब्रज मण्डल का गौरव बढ़ाया। इस चैम्पियनशिप में उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के सीबीएसई स्कूलों के लगभग डेढ़ हजार से अधिक स्केटर्स ने अपनी एकाग्रता और कौशल से खेलप्रेमियों का दिल जीता।
कोच शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि हाल ही में गाजियाबाद में हुई सीबीएसई क्लस्टर नॉर्थ जोन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के पहली कक्षा के होनहार छात्र लक्ष्य शर्मा ने अण्डर-08 आयु समूह में कांस्य पदक जीतकर मथुरा जनपद का गौरव बढ़ाया। चैम्पियनशिप में अंडर-8, अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 इनलाइन और क्वाड्स श्रेणियों के लिए टाइम ट्रायल 300 मीटर, 500 मीटर और 1000 मीटर दौड़ शामिल थीं। कोच ने बताया कि लक्ष्य ने अपने शानदार कौशल और चपलता से यह साबित किया कि रोलर स्केटिंग खेल ही नहीं बल्कि एक कुशल कला भी है। स्केटर्स लक्ष्य ने न केवल पदक जीता बल्कि आत्मविश्वास, टीम निर्माण, समय प्रबंधन और खेलभावना की भी मिसाल पेश की।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, राजीव इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मनोज अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या प्रिया मदान ने लक्ष्य को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने होनहार लक्ष्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पदक उसकी लगन-मेहनत और दृढ़ संकल्प से सम्भव हुआ है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र की यह कामयाबी राजीव इंटरनेशनल स्कूल की शैक्षिक और सह-पाठ्यचर्या दोनों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने लक्ष्य की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि अब खेलों के मायने बदल गए हैं। छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी यदि कुछ समय दें तो इससे उनका तन और मन दोनों स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा ध्येय प्रत्येक विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में खेलों में भी शानदार करियर बनाया सकता है। लक्ष्य ने रोलर स्केटिंग जैसे खेल में मेडल जीतकर यह साबित किया है कि उसमें गजब की क्षमता है।
प्रधानाचार्या प्रिया मदान ने लक्ष्य को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा की प्रतिभा को पहचान कर उसे नई दिशा की तरफ अग्रसर करना ही राजीव इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य है। भविष्य में भी यहां के छात्र-छात्राएं इसी तरह सफलताएं हासिल कर अपने जिले और प्रदेश को गौरवान्वित करेंगे।