Hamara Hathras

हसायन : पराली प्रबंधन पर किसान जागरूकता गोष्ठी, किसानों को पराली से खाद बनाने के लिए प्रेरित किया

सिकंदराराऊ (हसायन) 29 अक्टूबर । विकास खंड कार्यालय के सभागार परिसर में बुधवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय किसान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें पराली एवं फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति किसानों को जागरूक किया गया। कार्यशाला के दौरान कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने खेत में बचने वाले फसल अवशेषों को जलाने से पर्यावरण, मिट्टी की उर्वरता तथा मानव स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने कहा कि पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता है और मिट्टी के आवश्यक पोषक तत्व समाप्त हो जाते हैं।उन्होंने किसानों को पराली को खेत में ही सड़ा-गलाकर जैविक खाद तैयार करने के लिए प्रेरित किया, जिससे उत्पादन लागत कम होने के साथ ही मिट्टी की उपजाऊ क्षमता भी बनी रहती है। कार्यक्रम में कृषि विभाग के एसएमएस श्रीनिवास पचौरी, मुख्य बीज भंडार प्रभारी डॉ. जे.के. शर्मा, एसएमएस प्रेमशंकर सारस्वत, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक (कृषि रक्षा) डॉ. विकास यादव, वैज्ञानिक (कृषि प्रसार) आकांक्षा सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमकिशोर सिंह, बीज गोदाम प्रभारी सत्यप्रकाश, प्राविधिक सहायक दीपक कुमार सिंह, बीटीएम मिनहाज मलिक, एटीएम सौरभ कुमार सिंह एवं भूरेलाल के साथ विभिन्न क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे।

Exit mobile version