Hamara Hathras

सादाबाद : गोपाष्टमी के अवसर पर पशुपालन विभाग ने गौसेवक को किया सम्मानित

सादाबाद 29 अक्टूबर । गोपाष्टमी के अवसर पर युवा गौसेवक दिव्यांश शर्मा को पशुपालन विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। उन्हें गौसेवा और संरक्षण कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए अपर निदेशक पशुपालन विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विभागीय अधिकारियों ने दिव्यांश शर्मा के समर्पण और गौसंवर्धन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं की पहल से समाज में पशु प्रेम और पर्यावरण संरक्षण की भावना मजबूत होती है। सम्मान प्राप्त करने के बाद दिव्यांश शर्मा ने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। उन्होंने भविष्य में भी इस कार्य को और बड़े स्तर पर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
गौपाष्टमी पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गौसेवक बीरेश शर्मा, पीयूष वशिष्ठ, मोहित शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पशुपालक हरिओम यादव और सूरज कल्पेश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version