Hamara Hathras

हाईस्कूल-इंटर के विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक सुधार सकते हैं आवेदन की त्रुटियाँ

हाथरस 29 अक्टूबर । माध्यमिक शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे विद्यार्थियों को अपने शैक्षिक विवरण में त्रुटियों को सुधारने का एक और अवसर दिया है। अब छात्र-छात्राएँ 31 अक्टूबर तक माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपनी जानकारी संशोधित कर सकेंगे। इससे पहले इस कार्य के लिए 25 अक्टूबर की अंतिम तिथि निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन और पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। आवेदन के दौरान छात्रों के शैक्षिक विवरण में हुई त्रुटियों को देखते हुए बोर्ड ने यह मौका प्रदान किया है। डीआईओएस ने बताया कि त्रुटि सुधार के साथ ही कक्षा 11 में दर्ज हाईस्कूल के अनुक्रमांक में हुई गलतियों को भी संशोधित कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों के अभिलेखों में त्रुटियाँ हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है और समय सीमा के भीतर संशोधन अवश्य करा लें।

Exit mobile version