सिकंदराराऊ 29 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक हाथरस चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार फरार एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हसायन पुलिस ने 28 सितंबर 2025 को करारमई नहर की पटरी से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के निकट पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी विकास पुत्र राजवीर निवासी नगरिया पट्टी देवरी, थाना हसायन के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 263/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना हसायन पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना हसायन के प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार गौतम व उनकी पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हसायन में अवैध तमंचे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
