
हाथरस 29 अक्टूबर । जनपद के नव नियुक्त जिलाधिकारी अतुल वत्स ने आज विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे जिलाधिकारी ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इसके बाद वह कोषागार पहुंचे, जहां डबल लॉक में सुरक्षित आवश्यक अभिलेखों का मिलान करते हुए हस्ताक्षर कर पदभार ग्रहण की औपचारिकता पूरी की। अतुल वत्स 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वे हाथरस के 35वें जिलाधिकारी बने हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद अतुल वत्स श्री दाऊजी महाराज मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने श्री दाऊजी महाराज एवं रैवती मैया के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
अतुल वत्स इससे पहले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे और पूर्व में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में भी अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अतुल वत्स का जन्म हरियाणा के सोनीपत में हुआ। उन्होंने बी.ई. की डिग्री प्राप्त की और फिर प्रशासनिक सेवा में प्रवेश किया। उन्होंने अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के पद से की, उसके बाद मऊ जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बने। इसके बाद उन्हें CDO के रूप में सुल्तानपुर भेजा गया।
आपको बतादें डीएम राहुल पांडे का मंगलवार को तबादला हो गया। राहुल पांडे के हाथों में 14 महीने तक जिले की कमान रही। अब सरकार ने उनकी जगह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव अतुल वत्स को हाथरस का डीएम बनाकर भेजा है। डीएम राहुल पांडे 16 सितम्बर को हमीरपुर से तबादला होकर आये और हाथरस के डीएम बने। मंगलवार को शासन ने उनका तबादला सचिव राज्यकर के पद पर किया है। उनकी जगह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव अतुल वत्स को जिलाधिकारी की कमान सौंपी है।