Hamara Hathras

भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला सैनिक बन्धु की बैठक 3 नवम्बर को

हाथरस 28 अक्टूबर । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर रघुवीर सिंह ने बताया है कि जनपद हाथरस के भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 3 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सभागार, कलेक्ट्रेट हाथरस में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में संपन्न होगी। पूर्व सैनिकों और शहीद आश्रितों से अनुरोध है कि वे अपनी समस्याओं का पूर्ण विवरण सहित प्रार्थना पत्र 01 नवम्बर 2025 तक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, कलेक्ट्रेट में जमा कर दें तथा निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित रहें।

Exit mobile version