Hamara Hathras

ऑपरेशन क्लीन के तहत सादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 22.76 लाख रुपये की 4,552 लीटर अवैध शराब नष्ट

सादाबाद 27 अक्टूबर । शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन क्लीन” के तहत सोमवार को थाना सादाबाद पुलिस ने आबकारी अधिनियम से संबंधित बड़ी कार्रवाई की। न्यायालय हाथरस के आदेशानुसार थाना सादाबाद पर आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत 189 अभियोगों से संबंधित दाखिल माल (अवैध शराब) का निस्तारण किया गया। इस कार्रवाई के दौरान करीब 4,552 लीटर अवैध शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹22,76,000/- बताई गई है, को नियमानुसार नष्ट किया गया।

यह कार्रवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट सदर हाथरस के आदेश के अनुपालन में की गई। नष्टिकरण की कार्यवाही उपजिलाधिकारी सादाबाद मनीष चौधरी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद अमित पाठक, थाना प्रभारी सादाबाद एवं थाना सादाबाद पर नियुक्त हेड मोहर्रिर की उपस्थिति में संपन्न हुई। मालखाने से अवैध शराब निकालकर उसे उचित स्थान पर गड्ढा खुदवाकर नियमानुसार नष्ट किया गया और गड्ढे को पूरी तरह से मिट्टी से दबा दिया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन क्लीन” अभियान का उद्देश्य जनपद में अवैध शराब, नशा, जुआ एवं सट्टे जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाना है।

Exit mobile version