Hamara Hathras

सट्टे की खाई-बाड़ी करते दो युवक गिरफ्तार, हाथरस गेट पुलिस ने नकदी बरामद की

हाथरस 27 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में जुआ एवं सट्टे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हाथरस गेट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में सोमवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यादव ग्राउंड में छापेमारी कर सट्टे की खाई-बाड़ी करते हुए दो अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम —

  1.  अजीज खान पुत्र रामजानी खान, निवासी पीपल चौक, श्रीनगर, थाना हाथरस गेट
  2. सूरज कश्यप पुत्र सुरेश चन्द्र, निवासी श्रीनगर, थाना हाथरस गेट

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से ₹510 नकद, पेन और दफ्ती (सट्टे का रिकॉर्ड) बरामद किया है। इस संबंध में मु0अ0सं0 367/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार राठी मय टीम थाना हाथरस गेट शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि जनपद में जुआ, सट्टा, नशाखोरी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version