Hamara Hathras

थाना हाथरस गेट, सहपऊ और सिकंदराराऊ पुलिस ने चार युवकों को अवैध शराब सहित दबोचा

हाथरस 27 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के अंतर्गत हाथरस पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को सहपऊ, हाथरस गेट और सिकन्द्राराऊ पुलिस ने अलग-अलग कार्यवाहियों में कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 76 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की है। थाना सहपऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरजीत कुमार पुत्र चेला सिंह निवासी नगला मौजी थाना सहपऊ को कृष्णा मैरिज होम से 100 मीटर आगे से पकड़ा। अभियुक्त के कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गई। इस संबंध में मु0अ0सं0 178/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वहीं थाना हाथरस गेट पुलिस ने राजू पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी नगला चौबे थाना हाथरस गेट को दादनपुर-ढकपुरा रोड से गिरफ्तार किया। उसके पास से भी 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद की गई। इस मामले में मु0अ0सं0 365/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से रतन सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी गढ़िया माजरा गुरैठा सुल्तानपुर एवं शिशुपाल पुत्र नत्थू सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना सिकन्द्राराऊ को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से कुल 40 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई। इनके विरुद्ध मु0अ0सं0 468/2025 एवं 469/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी जो जनस्वास्थ्य के लिए खतरा बने हुए हैं।

Exit mobile version