Hamara Hathras

अध्यक्ष पद के लिए एड अजय कुमार भारद्वाज ने भरा नामांकन, 30 अक्टूबर तक होंगे नामांकन, 14 नवंबर को होगा मतदान

हाथरस 26 अक्टूबर । जिला बार एसोसिएशन हाथरस के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-26 की प्रक्रिया के तहत आज अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट अजय कुमार भारद्वाज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया बार हाल स्थित चुनाव कार्यालय में संपन्न हुई। चुनाव संचालन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नामांकन फार्म प्राप्त करने और जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी प्रत्याशी का नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी अजय किशोर अरोड़ा के साथ चुनाव अधिकारी दिगंबर सिंह सिसोदिया, दिनेश कुमार देशमुख, ठाकुर रविंद्र पाल सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार उर्फ पिंटू चौधरी और कृष्णकांत शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। चुनाव संचालन समिति के अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म 30 अक्तूबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियों पर विचार तीन नवंबर शाम तीन बजे तक होगा। नामांकन पत्र वापसी चार नवंबर को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। मतदान 14 नवंबर को सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक होगा। 14 नवंबर को ही मतगणना होगी।

Exit mobile version