Hamara Hathras

दो साल से लिव-इन में रह रही प्रेमिका को मिला पत्नी का दर्जा, महिला ने अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने सुलझाया विवाद, मिठाई बांटकर मनाई खुशी

हाथरस 26 अक्टूबर । मानवता और जिम्मेदारी की मिसाल पेश करते हुए हाथरस गेट कोतवाली पुलिस की पहल पर एक युवक ने अपनी गर्भवती प्रेमिका को पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। शुक्रवार को महिला ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने अस्पताल पहुंचकर मिठाई बाँटकर खुशी साझा की। जानकारी के अनुसार, यह महिला करीब दो वर्ष से हाथरस गेट क्षेत्र के सोखना गाँव निवासी युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। कुछ समय पूर्व युवक ने उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। महिला ने हाथरस गेट कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। उसने बताया कि वह नौ माह की गर्भवती है और सहारे के बिना भटक रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी और दरोगा महेंद्र सिंह ने पहल करते हुए युवक को थाने बुलाया और दोनों पक्षों में समझौता कराया। पुलिस की समझाइश और सामाजिक पहल के बाद युवक ने महिला को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर महिला महिला अस्पताल, हाथरस में भर्ती हुई, जहाँ उसने एक बेटे को जन्म दिया। यह खबर मिलते ही हाथरस गेट पुलिस टीम अस्पताल पहुँची और नवजात के जन्म पर मिठाई बाँटकर खुशी व्यक्त की। इस दौरान महिला का पति और उसके परिजन भी मौजूद रहे। पुलिस ने कहा कि वह इस परिवार पर आगे भी नजर रखेगी ताकि बच्चे और महिला दोनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Exit mobile version