Hamara Hathras

ब्रज कला केंद्र ने प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी को किया नमन

हाथरस 26 अक्टूबर । ब्रज कला केंद्र, हाथरस की ओर से राधा कृष्ण कृपा भवन के सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में चतुर्वेदी समाज के स्तंभ एवं जाने-माने उद्योगपति श्री एस.एन. चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में नगर के साहित्यकारों, समाजसेवियों और प्रतिष्ठित नागरिकों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि श्री चतुर्वेदी न केवल उद्योग जगत के सफल व्यक्तित्व थे, बल्कि वे समाज और संस्कृति के भी सच्चे संरक्षक थे। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आदित्य वर्मा ने उनके निधन को “उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति” बताया और गहरा शोक व्यक्त किया।साहित्यकार विद्यासागर ने श्री चतुर्वेदी के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला, जबकि साहित्यकार गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि उनके जाने से हाथरस ने एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व खो दिया है। ब्रज कला केंद्र के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने श्रद्धांजलि सभा में उनसे जुड़े अनेक संस्मरण साझा किए, जिससे वातावरण भावुक हो उठा। श्रद्धांजलि सभा में बाल कवित्री गायत्री शर्मा (उत्तराखंड), आशु कवि अनिल बौहरे, पूरन सागर, जीवनलाल शर्मा, ऋषि कुमार कौशिक, दिनेश शर्मा, सोनाली वार्ष्णेय, हरिशंकर वर्मा, नवीन गुप्ता ‘गाफिल’, स्वामी श्याम बाबू चिंतन, अविनाश चंद्र पचौरी, चेतन उपाध्याय, प्रमोद गोस्वामी, प्रतिभा भारद्वाज, प्रेम सिंह यादव एडवोकेट, डॉ. दिनेश माहेश्वरी, मुकेश कुमार शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, नमन प्रकाश तिवारी, राजकुमार, सुशील कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर श्री एस.एन. चतुर्वेदी के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Exit mobile version