Hamara Hathras

राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ 16 अक्टूबर को आयेंगी हाथरस, घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न के मामलों पर होगी सुनवाई, पीड़िताओं से पहुंचने की अपील

हाथरस 13 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं के कल्याण, सशक्तिकरण एवं उत्पीड़न की रोकथाम के उद्देश्य से जनपद हाथरस में एक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय सदस्या रेनू गौड़ द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर (गुरुवार) को प्रातः 11 बजे से तहसील सदर सभागार, हाथरस में महिला जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में पोषण-पंचायत, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न की रोकथाम तथा पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने से संबंधित विषयों पर चर्चा एवं सुनवाई की जाएगी। प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जनपद की सभी पीड़ित एवं सहायता की इच्छुक महिलाओं से अपील की है कि वे 16 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे अपने प्रार्थना पत्र सहित तहसील सदर सभागार, हाथरस में उपस्थित होकर अपनी शिकायतें प्रस्तुत करें, जिससे उन पर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

Exit mobile version