Hamara Hathras

यूपी के हर जिले में निकलेगी विकसित भारत पदयात्रा, युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना जगाने का MY Bharat का संकल्प

हाथरस 13 अक्टूबर । युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, मेरा युवा भारत (MY Bharat) के माध्यम से देशभर में विकसित भारत पद यात्राएँ आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, समाज के प्रति जिम्मेदारी और एकता की भावना को सशक्त करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इस अभियान में युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक शामिल होकर भारत के गौरवशाली इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। विशेष रूप से “अमृत पीढ़ी” यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी क्रम में 6 अक्टूबर 2025 को मंत्रालय ने Sardar@150 Unity March की शुरुआत की। यह भारत सरकार और MY Bharat की संयुक्त पहल है, जो लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोया था, उसी भावना को यह पदयात्रा आगे बढ़ाएगी। मेरा युवा भारत केंद्र, हाथरस के जिला युवक अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया द्वारा My Bharat Portal पर किया गया। डिजिटल चरण के अंतर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, और Sardar@150 Young Leaders Program जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस कार्यक्रम के तहत 150 युवा लीडर्स को राष्ट्रीय पदयात्रा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

अभियान दो चरणों में आयोजित होगा —

पंजीकरण की प्रक्रिया MY Bharat Portalhttps://mybharat.gov.in/pages/unitymarch — पर जारी है। देशभर के युवाओं से आग्रह किया गया है कि वे इस ऐतिहासिक पहल से जुड़ें और “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को साकार करें।

Exit mobile version