हाथरस 22 फरवरी | मथुरा मार्ग स्थित हतीसा पुल के निकट बाइक सवार पुलिस कर्मी को देर सांय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और भाग गया । घायल को प्राइवेट एंबुलेंस से राहगीरों ने बागला जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे चिंताजनक हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है |
मिली जानकारी के अनुसार थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव हतीसा के निकट पुल के बीच बाइक से हाथरस की ओर आ रहे कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आई और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई | लोगों ने जाकर उसे देखा जिसकी तलाशी में आई कार्ड निकला आई कार्ड के अनुसार घायल कांस्टेबल का नाम संतोष कुमार पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी कीरतपुर थाना अकराबाद जिला अलीगढ़ बताया गया । बागला जिला अस्पताल में उसे लाया गया डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद मरणासन्न अवस्था में अलीगढ़ भेज दिया है । इस संबंध में पूछे जाने पर थाना पुलिस ने बताया कि अस्पताल से पीआई तो आई है मगर किसी ने अभी तहरीर नही दी है पुलिस ने अपने स्तर से अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है ।