Hamara Hathras

हाथरस पुलिस ने दो अंतरजनपदीय वाहन चोर दबोचे, 14 चोरी की बाइकें, 6 इंजन-चेसिस और तमंचा बरामद, चोरी की मोटरसाइकिलों को अलग-अलग पार्ट्स में काटकर बेचते थे शातिर

हाथरस 14 सितंबर । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के तहत एसओजी टीम और थाना कोतवाली नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अंतरजनपदीय शातिर वाहन चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे/निशादेही से 14 चोरी की मोटरसाइकिलें, 6 मोटरसाइकिलों के इंजन व चेसिस, एक 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस की इस बड़ी सफलता का खुलासा शनिवार को किया गया। अभियुक्तों की पहचान मुजाहिद पुत्र इशाक निवासी सराय बरला थाना बरला अलीगढ़ और करन यादव उर्फ छोटे पुत्र महताब सिंह निवासी सिकंदरपुर थाना अकराबाद अलीगढ़ के रूप में हुई।

कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे

पिछले 3–4 महीनों से हाथरस में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इस पर एसपी हाथरस ने विशेष टीमों का गठन कर एसओजी को लगाया। पुलिस ने यूपी-112 से चोरी की घटनाओं का डेटा जुटाकर गूगल मैप पर हॉटस्पॉट चिन्हित किए, जहाँ से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी हुई है। इसके अलावा पुलिस ने लगभग 155 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें करन यादव और मुजाहिद के नाम सामने आए। करन यादव बाइक चोरी में माहिर है, जबकि मुजाहिद बाइक को काटकर उसके पुर्जे कबाड़ी में बेचता था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरीशचंद्र गौतम (थाना कोतवाली नगर), प्रभारी एसओजी धीरज गौतम, उपनिरीक्षक राकेश कुमार यादव (थाना हाथरस गेट) समेत पुलिसकर्मी शामिल रहे।

अभियुक्तों का इकबाल-ए-जुर्म

पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदातें कबूल कीं। उन्होंने बताया कि वह मोटरसाइकिलों को अलग-अलग पार्ट्स में काटकर बेच देते थे। बरामद बाइकों में हाथरस, अलीगढ़, एटा और कासगंज से चोरी हुई मोटरसाइकिलें शामिल हैं। करन यादव के खिलाफ अलीगढ़ जिले के विभिन्न थानों में चोरी, मारपीट, हथियारबंदी और बीएनएस की कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।

बरामदगी का विवरण

वहीं छह मोटरसाइकिलों के इंजन व चैसिस व अन्य पार्टस तथा एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है।

Exit mobile version