Hamara Hathras

विधानसभा चुनाव से पहले जिलेवार लोकल मैनिफेस्टो तैयार करेगी सपा, अखिलेश यादव ने मथुरा, वृंदावन, हाथरस और आगरा के लिए स्थानीय घोषणापत्र की घोषणा की, , फीडबैक से तय होंगे मुद्दे

लखनऊ 13 सितंबर । समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विशेष रणनीति के तहत जिलेवार घोषणापत्र (लोकल मैनिफेस्टो) जारी करने की योजना बनाई है। पार्टी ने यह वादा किया है कि अगर समाजवादी सरकार बनी, तो इन घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा-वृंदावन, हाथरस और आगरा जिलों के लिए स्थानीय घोषणापत्र जारी करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लोकल मैनिफेस्टो एक सार्थक पहल है, जो पूरे प्रदेश के लिए आदर्श मॉडल बनेगी। इस मॉडल के तहत सड़क, फ्लाईओवर, बिजली, पानी, जलभराव, ट्रैफिक जाम, पक्की गलियां और अन्य ढांचागत विकास जैसे स्थानीय मुद्दों के लिए योजना बनाई जाएगी। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि कुछ स्थानों पर वर्चस्ववादियों के कारण उत्पीड़न और आर्थिक गतिविधियों में बाधा आ रही है। रोजगार और आय के साधनों की कमी हो रही है और संरचनात्मक सुधारों की मांगों की अनदेखी की जा रही है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, स्थानीय घोषणापत्र में उन सभी मुद्दों को शामिल किया जाएगा जिनकी मांग स्थानीय लोग समय-समय पर करते रहे हैं। इसके लिए सपा की टीमें जिलों में जाकर सर्वे और फीडबैक लेंगी और स्थानीय कार्यकर्ताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों से भी विचार-मंथन किया जाएगा।

Exit mobile version