Hamara Hathras

श्री बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी पर्ची खत्म, सेवायतों पर पाबंदी और आरक्षित क्षेत्र में सख्ती लागू, कमेटी ने नए नियम लागू किए, दर्शन का समय भी बदला

मथुरा 13 सितंबर । ठाकुर श्री बांकेबिहारी जी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था बेहतर बनाने के उद्देश्य से शनिवार को हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रवेश-निकास, आरक्षित दर्शन क्षेत्र और सेवायत व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए। बैठक की अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने की। कमेटी ने गेट नंबर 2 और 3 पर श्रद्धालुओं के लिए छह लाइनों में प्रवेश-निकास की व्यवस्था करने का निर्णय लिया, जिससे दर्शन और निकासी प्रक्रिया सुगम और व्यवस्थित होगी। पुरुष और महिला आरक्षित दर्शन क्षेत्रों में अब केवल संबंधित लिंग के श्रद्धालु ही प्रवेश कर सकेंगे। कमेटी ने सेवायतों के साथ 10-15 सेवकों के अवैध वसूली पर सख्त रोक लगाई और प्रत्येक सेवायत केवल 1-2 सेवक रख सकेगा। सबसे बड़ा निर्णय वीआईपी दर्शन पर्ची व्यवस्था को समाप्त करना रहा। हालांकि वीआईपी प्रोटोकॉल पहले की तरह जारी रहेगा। समिति ने बताया कि पूर्व में पर्चियों के माध्यम से अवैध वसूली हो रही थी, जिसे अब पूरी तरह बंद किया जाएगा। समिति अध्यक्ष ने श्रद्धालुओं से अपील की कि दर्शन करते समय वे शीघ्र आगे बढ़ें और पीछे आने वाले लोगों को भी दर्शन का अवसर दें। मंदिर प्रबंधन सभी के लिए सुरक्षित और सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version