Hamara Hathras

ससुरालियों ने युवक को मारपीट कर लहूलुहान किया

हाथरस 13 सितंबर । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव रमनपुर निवासी कपिल की पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। उसी के जन्म पर साली व ससुराल के लोग, उसके घर पर आए हुए थे। आरोप है कि साली व ससुराल के लोगों ने बच्चे की छठी पूजन का कार्यक्रम करने को कपिल से कहा, लेकिन कपिल ने यह कहा कि अभी कनागत चल रहे हैं। नवरात्रों में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। इसी बात को लेकर ससुराल के लोगों से कपिल का विवाद हो गया। आरोप है कि साली ने तबे से कपिल के ऊपर हमला कर दिया। ससुराल के अन्य लोग भी मारपीट करने लगे। मारपीट में कपिल लहूलुहान हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना के बाद कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। पुलिस ने घायल से पूरे मामले की जानकारी ली। कपिल को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version