
हाथरस 13 सितंबर । राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश शासन नरेंद्र कश्यप ने आज सर्किट हाउस में मंडलीय एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। समीक्षा बैठक में मंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस माह की 27 तारीख तक दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, उन्होंने दिव्यांग पेंशन योजनाओं में एनपीसीआई लिंकिंग तत्काल कराए जाने के भी आदेश दिए। समीक्षा बैठक के उपरांत मंत्री कश्यप दाऊजी मेला प्रांगण में आयोजित दिव्यांग मेला में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। यहां स्वैच्छिक शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मंत्री जी ने दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा और हौंसले की सराहना करते हुए आयोजकों की भी भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु योजनाओं को प्राथमिकता से लागू किया जा रहा है। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर पारिशा मिश्रा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी स्मृति गौतम एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अलीगढ़ रोहित सिन्हा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।