
हाथरस 13 सितम्बर । मथुरा-बरेली हाईवे पर 10.40 लाख रुपये की लूट का सनसनीखेज मामला महज एक नाटक निकला। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए बताया कि पीतल कारोबारी के मुनीम दीपक ने ही अपने सगे भाई कृष्णा के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। अलीगढ पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके घर से पूरी नकदी बरामद कर ली है।मामला चामड़ गेट निवासी पीतल कारोबारी नितिन अग्रवाल का है। उनका मुनीम दीपक बृहस्पतिवार को बाइक से 10.40 लाख रुपये बैग में लेकर मथुरा पार्टी को भुगतान देने जा रहा था। रास्ते में गोरई क्षेत्र स्थित साथिनी के पास उसने पुलिस को सूचना दी कि काली स्कॉर्पियो सवार चार बदमाश उसका बैग और मोबाइल लूटकर भाग गए।सूचना पर पुलिस ने हाईवे व लिंक मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि उस समय कोई स्कॉर्पियो वहां से नहीं गुजरी। जबकि एक बुलेट मोटरसाइकिल मुनीम के आगे-पीछे दिखी। फुटेज में नकाबपोश युवक उसी बुलेट पर बैग लेकर जाते दिखाई दिया। जांच में यह बुलट सवार मुनीम का भाई कृष्णा निकला। इसके बाद दीपक ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने बीमारी से जूझ रहे परिजन के इलाज के खर्चों के चलते यह नकली लूट की साजिश रची थी।पुलिस ने शुक्रवार को दीपक और उसके भाई कृष्णा को दबोचकर उनके घर से नकदी बरामद कर ली। जांच में यह भी सामने आया कि कृष्णा ने पहचान छिपाने के लिए रास्ते में टीशर्ट बदली और बाल बिगाड़े थे। घर पहुंचने के बाद रकम को दो-तीन जगह छिपाया गया था। एसपी देहात अलीगढ अमृत जैन ने बताया कि मुनीम पर कारोबारी को पूरा भरोसा था, लेकिन उसने इसी भरोसे को तोड़ा। दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।