
हाथरस 07 दिसम्बर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहज राजयोग प्रशिक्षण केंद्र, आनंदपुरी कॉलोनी हाथरस के सानिध्य में “मेरा भारत नशा मुक्त भारत” जनजागरूकता अभियान का भव्य आयोजन किया गया। “संडे हो या मंडे, नशे को मारो डंडे” के प्रेरक नारों के साथ यह अभियान प्रातः आनंदपुरी केंद्र से शुभारंभ होकर मंडी समिति, नगला अलगरजी, चिंतापुर, सीर, सोखना, अमरपुर, रुहैरी सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचा, जहां लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया गया। इस अभियान के तहत हिंदू जागरण शौर्य यात्रा के अंतर्गत बागला कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद जनसमूह को भी नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्त जीवन अपनाने की प्रेरणा दी गई। बताया गया कि यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है। हाथरस में इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी भाई अतुल वत्स एवं पुलिस अधीक्षक चिरंजीव सिन्हा द्वारा बाबा का शिव ध्वज लहराकर किया गया था। उल्लेखनीय है कि “मेरा भारत नशा मुक्त भारत” अभियान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग, भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सहयोग से पूरे देशभर में चलाया जा रहा है। इस अवसर पर बी.के. शांता बहन, अभियान के रथी बी.के. करण, मीडिया कोऑर्डिनेटर बी.के. दिनेश भाई, पूजा बहन, गजेंद्र भाई, यतेंद्र आर्य, भीमसेन, सरस्वती, केशव देव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








