
हाथरस 01 अगस्त । आज इनरव्हील क्लब ऑफ हाथरस जागृति का चौदहवा अधिष्ठापन समारोह तीज महोत्सव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में DESO ज्योति मित्तल, CGR गुंजन दीक्षित स्वेता चौधरी हाथरस नगर पालिकाध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं ।कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना और इनरव्हील प्रार्थना हुआ ।पूर्व अध्यक्ष सीमा वार्ष्णेय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता वार्ष्णेय को कॉलर पहना कर पद भार सौंपा ।मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। दो अति निर्धन छात्राऔ की एक वर्ष की स्कूल फीस व स्टेशनरी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गयी । स्कूल की छात्राऔ के लिए 50 पैकेट सेनेटरी नैपकिन के दिये गये । सभी सदस्याऔ ने तीज क्वीन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें तीज क्वीन का ताज दीप्ती वार्ष्णेय के सर पर रखा गया । गुंजन दीक्षित, नीलम गुलामी ,साधना वार्ष्णेय को प्रथम द्वितीय ऐवम त्रितिय स्थान प्राप्त हुआ । क्लब में पाँच नवीन सदस्य बनाए गए जिन्हे पिन लगा कर सम्मानित किया गया । पांच पत्रकारों को उपहार के साथ प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया । सभी सदस्याऔ ने उपहार के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया । कार्यकृम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ । कार्यक्रम में अध्यक्ष मंजू लता वार्ष्णेय सचिव मधुराज शर्मा, प्रभा खैमका, नमृता, सीमा, साधना अग्रवाल, गुंजन दीक्षित, लीला खनडेलवाल, सुमन गोयल, सुमन अग्रवाल, हेमलता, पवन पचौरी , दीप्ती वार्ष्णेय, नीलम, रेखा , सविता,अर्चना, अलका, आभा वार्ष्णेय व अन्य ने भाग लिया ।